चैत्र नवरात्र पूर्णाहुति पर साधक गणों एवं सैनिक का किया गया सम्मान
गायत्री परिवार मुजगहन का आयोजन
धूनादास मंदिर प्रांगण में स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ मुजगहन में चैत्र नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान का पांच कुण्डीय यज्ञ के माध्यम से पूर्णाहुति किया गया। साथ में विशिष्ट कार्य करने वाले परिजनों का सम्मान किया गया।जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा नवरात्र पर नौ दिनों का विशेष उपासना, साधना एवं अराधना कार्यक्रम के साथ आरती ,चालीसा ,ध्यान साधना आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचमी के दिन 40 परिजनों द्वारा अखण्ड जाप के अंतर्गत 60 हजार मंत्र जाप किया गया।नौ दिनों तक पांच जस गीत मण्डलियों द्वारा जस गीत गायन किया गया।इसी प्रकार मातृभूमि की 19 वर्ष तक सेवा कर लौटे मुजगहन के गौरव सैनिक डायमंड साहू जी एवं परिवार का गायत्री मंत्र शाल, श्रीफल एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में नौ दिनों तक लघु अनुष्ठान 24हजार मंत्र जाप करने वाले 17 साधक भाई बहिनों को भी मंत्र दुपट्टा एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान के क्रम में अध्यक्ष भागवत सिन्हा परिवार के प्रतिभा वान छात्र चिं.सानिध्य सिन्हा को जन्म दिवस के उपलक्ष में एवं अंश सिन्हा का सम्मान, शंकर परिवार की भक्त महिलाएं श्रीमती जामवंतीन साहू, संतोषी साहू,भगवती साहू, रेखा साहू, राम बाई साहू,हेमन्त साहू , चबूतरा निर्माण के लिए दिनेश साहू होटल वाले, गौकरण एवं भारती साहू, भोजन व्यवस्था में 10 हजार रुपए सहयोग करने वाले श्रीमती डिलेश्वरी सिन्हा एवं परिवार के सदस्यों को भी मंत्र दुपट्टा,श्री फल एवं शिव भक्तों को साड़ी भेंट कर सम्मान किया गया।यज्ञ संचालन डॉ पूनम साहू,, धर्मेन्द्र साहू, शेष नारायण साहू एवं ओम प्रकाश नाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिलीप नाग एवं आभार प्रदर्शन ईकाई प्रमुख राधेश्याम साहू द्वारा किया गया।
आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में धनवंतरी नाग,होमेश्वर साहू, लाला राम साहू,पुनवाराम साहू, जनक नेताम,गोविंद सिन्हा, ईश्वर सेन, लीलाराम साहू,भानसिंग साहू,बिशेलाल साहू, छबिलाल साहू, बबीता सिन्हा, चित्रलेखा सिन्हा, राधिका साहू, टेमेश्वरी साहू,रजन गंगवंशी, तेजेश्वरी साहू,डामिन नाग, मोहन गंजीर, प्रदीप देवांगन, अशोक साहू, संतराम साहू, चित्र रेखा साहू, रेशमा साहू,हीरेश सिन्हा, यमुना साहू, गजानंद साहू,चमन साहू, हरिशंकर ध्रुव , कैलाश पुरी गोस्वामी,रुमेन्द सिन्हा,अंगेश, मुकेश साहू सहित सभी परिजनों एवं समस्त ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।