Uncategorized
महाआरती समिति ने प्रयागराज महाकुंभ भेजा 150 स्टील थाली
धमतरी । प्रयागराज महाकुंभ में पर्यावरण पर सहभागिता निभाते हुए महाआरती समिति द्वारा 150 स्टील थाली एकत्रित कर भेजा गया। इस अवसर पर राजेंद्र पांडे, नंदु जसवानी महेंद्र खंडेलवाल, डब्लू सिंह, टीकम गोलछा दिलीप पटेल सहित धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।