भाजपा सरकार पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
धमतरी। बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण में द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि गत दिवस अमर गुफा में सतनामी समाज के पूज्य जैतखाम को काटा जाना अत्यंत ही शर्मनाक घटना थी, जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची, जिसपर की गई पुलिस की कार्यवाही से समाज संतुष्ट नहीं हुआ। उसके बावजूद मामले को दबाने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया जोकि निंदनीय है। 10 जून को सतनामी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय घेराव किया गया, जहां घुसपैठियों ने आगजनी जैसी भयावह घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी थी उसके बजाय पुलिस निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में जुट गई। भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव के खिलाफ पुलिस प्रशासन के पास ऐसा कोई भी ठोस सबूत नहीं जो विधायक की घटना में संलिप्तता तय करता हो, इसके बावजूद उन्हें आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है। प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने इस पूरे प्रकरण को विपक्ष की ओर मोड़कर अपना पल्ला झाडऩा चाहती है। ज्ञापन देने वालो में पारसमणी साहू, तेज प्रताप साहू, चितेन्द्र साहू, नोमेश सिन्हा, लिकेश साहू, स्वयं सोनकर, इंदर साहू, अमन देवांगन, तेजप्रकाश साहू, विप्लव राव, निखिल दीढ़ी, जगत, उदय साहू, सुदीप सिन्हा, वोमेश साहू, पुरन सोनी, लक्की, धर्मेंद्र पटेल, आदि उपस्थित रहे।