संभाग स्तरीय स्पर्धा में 300 शालेय पहलवानों ने लिया हिस्सा
धमतरी। संभाग स्तरीय कुश्ती स्पर्धा इंडोर हाल में आयोजित हुआ। इसमें धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार के करीब 300 बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया। स्पर्धा के तहत अलग अलग आयु के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए खूब दांव पेंच लड़ाये। चयनित खिलाड़ी जांजगीर में सितंबर माह में आयोजित राज्य स्पर्धा में शामिल होंगे। स्पर्धा में पहुंचे जिला क्रीड़ा अधिकारी थामस पाल ने कहा कि कुश्ती प्राचीन जमाने का लोकप्रिय खेल है। आज भी इस खेल के प्रति खिलाडिय़ों में रोमांच देखते ही बनता है। यही वजह है कि कुश्ती को लेकर बालक के अलावा बालिका खिलाडिय़ों में भी तेजी से रुझान बढ़ा है। जो कि खेल जगत के लिए हर्ष का विषय है। इस अवसर पर हेमंत ठाकुर, लोकेश साहू, विकास ठाकुर, जेपी देव, प्रखर श्रीवास्तव, ममता ठाकुर, गिरीश गजपाल, हुमिता साहू, राजकुमार सिन्हा, ज्ञानचंद, इंद्राणी भास्कर, योगेश्वर, लक्षमण साहू, विजय यादव, गैंदलाल धीवर, नुमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।