बारिश के बाद सड़क पर उतरे निगम आयुक्त, नालों का किया निरीक्षण
धमतरी/ बारिश होने पर शहर की सड़कों पर जलभराव होना स्वाभाविक है। मंगलवार शाम को हुई बारिश के बाद बुधवार सुबह नगर आयुक्त निगम टीम को लेकर नालों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने शहर के कई नालों का निरीक्षण किया।
पीड़ी नाला,सोरिद नाला,पीजी कॉलेज मोड़ स्वामी विवेकानंद मूर्ति के पास के नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नालों में पानी की निकासी होती मिली।आसपास के क्षेत्रों में जलभराव ना हो। नगर आयुक्त विनय पोयाम व पीसी सार्वा ने संबंधित अधिकारियों को बारिश शुरू होते ही मौके पर रहने के निर्देश दिए। नगर निगम की तैयारियों से इस बार कहीं भी जलभराव की स्थिति ज्यादा देर तक देखने को नही मिलने की संभावना है। नालों में से अनचाहे पौधों,जल कुंभी को हटाने का निर्देश दिया है जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव ना हो।
नगर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बारिश के पूर्व सभी नालों को सम्पूर्ण सफाई करने का निर्देश था नगर आयुक्त के इस निर्देश के बाद स्वस्थ अधिकारी वा वार्ड सुपरवाइजर बारिश के पूर्व नालों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए है। आयुक्त ने बरसात के दौरान तथा बरसात से पूर्व व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कड़े निर्देश दिए है। जिससे किसी भी प्रकार शहर के निवासियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।
निरीक्षण दौरान सहायक अभियंता महेंद्र जगत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर,लोमस देवांगन,नमिता नागवंशी, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।