सियान जतन क्लिनिक योजना से बुजुर्गों का हो रहा नि:शुल्क उपचार
अब तक हजारों बुर्जुगो ने उठाया स्वास्थ्य योजना का लाभ
माह के पहले गुरुवार को आयुर्वेदिक औषधालयों में लगता है क्लीनिक, दवाई से लेकर उपचार, पंजीयन सब नि:शुल्क
धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन बुजुर्गों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के सियान जतन क्लिनिक योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर महीने के पहले गुरुवार को ‘सियान जतन क्लिनिकÓ का आयोजन कर रहा है। इन अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की नि:शुल्क जांच और इलाज किया जा रहा है। यह पहल बुजुर्गों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वृद्धावस्था में शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से पीडि़त वृद्धजनों को विशेष ओपीडी एवं पंचकर्म सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इन सभी अस्पतालों में मरीजों को संभालने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहती है। धमतरी जि़ले के आयुर्वेदिक अस्पतालो व हेल्थ सेंटर में सियान जतन क्लिनिक की शुरूआत की गई है, जहाँ 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जा रहा है। प्रकृति से जुड़कर लोगों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दवा से लेकर अन्य सभी विधियां प्राकृतिक मापदंड से संबंधित हैं। इसके अच्छे परिणाम लोगों को प्राप्त हो रहे हैं।
उक्त योजना को बुर्जुगो द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इसके माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वृद्धावस्था में शारीरिक व मानसिक समस्याओं से पीडि़त वृद्धजनों को विशेष सेवायें प्रदान की जा रही है। बता दे कि आयुर्वेदिक औषधालयों में स्मृति ह्रास, अर्श रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, शारीरिक कमजोरी, कम सुनाई देना सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों का उपचार नि:शुल्क होता है। यहां पंजीयन से लेकर दवाईयों तक किसी प्रकार का शुल्क शासन द्वारा नहीं लिया जाता है। ऐसे में यह योजना बुर्जुगो के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है। चर्चा के दौरान बुजुर्ग रामकृष्ण ध्रुव ने बताया कि वे विगत कई महीनों से सियान जतन क्लीनिक में उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। पहले उन्होने कई डाक्टरों से उपचार कराया एल्युपैथिक दवाईयों का सेवन किया लेकिन शारीरिक दुर्बलता और जोड़ो में भारी दर्द की समस्या कम नहीं हो पाई लेकिन सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से आयुर्वेदिक दवाईयों से अब उन्हें काफी राहत है। इसी प्रकार बुर्जुर्ग गोविंदराम साहू ने बताया कि उन्हें मधुमेह और ब्लडप्रेशर सालों से है। कई जगह उपचार कराया लेकिन दोनो बीमारी नियंत्रण में नहीं आई लेकिन सियान क्लीनिक में उपचार से अब उनका मधुमेह भी नियंत्रित रहने लगा है। साथ ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिली है। सबसे बड़ी राहत यह है कि यहां सब नि:शुल्क है।