स्कूली बच्चों ने निकाली प्रदेश की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता रैली
रंग-बिरंगी पोषाक पहनकर बतायी मतदान की महत्ता
स्वीप के रंग में रंगा धमतरी जिला
धमतरी. जिले में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन की कड़ी में आज स्कूली बच्चों ने प्रदेश की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जिले के मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। आज पूरा धमतरी जिला स्वीप के रंग में रंगा दिखायी दिया।
*जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
मतदाता जागरूकता रैली एकलव्य खेल परिसर से प्रारंभ होकर विंध्यवासिनी मंदिर, सदर रोड, घड़ी चौक, रत्नाबांध चौक, नत्थूजी जगताप नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी से पुनः एकलव्य खेल मैदान में संपन्न हुई। रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेयी, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण राव मगर, सहायक संचालक लाईवलीहुड कॉलेज श्री शैलेन्द्र गुप्ता, बीईओ श्री अमित तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।
*स्वीप के रंग में रंगा धमतरी जिला*
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी विकासखंडों, गांवों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एक साथ प्रातः 9 बजे से किया गया है। गांवों में स्कूली बच्चों का आत्मीय स्वागत करते हुए ग्रामीणों ने श्रीफल भी प्रदान किये है। वहीं इन बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप राशि भी दी गई। आज पूरा धमतरी जिला स्वीप के रंग में रंगा दिखायी दे रहा है।
*25 स्कूलोें के 6 हजार से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा*
जिला मुख्यालय में आयोजित आज मतदाजा जागरूकता रैली में जिले के 25 शासकीय, अर्द्धशासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त 25 शालाओं के 6 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने रैली में हिस्सा लिया। रैली में डॉ शोभाराम देवांगन उच्चतर माध्यमिक शाला, सेजस गोकुलपुर, हाईस्कूल सोरिद, सर्वोदय स्कूल, अंजुमन स्कूल, शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेजस हटकेशर, मेनोनाईट विद्यालय, सेजस बठेना, मॉडल स्कूल नूतन हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम, नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल बठेना, टेलेंट पब्लिक स्कूल, विद्याकुंज स्कूल लोहरसी, विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल, वंदे मातरम स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, शामिल है।
*रंग-बिरंगी पोषाक में दिखे स्कूली बच्चे*
मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, स्कूली बच्चों की रंग-बिरंगी पोषाक और लंबी लाईन। रैली में स्कूली बच्चे, पारम्परिक वेश-भूषा, राजस्थानी, पंजाबी, महाराष्ट्र, गुजराती, छत्तीसगढ़ी, बस्तरिया, दक्षिण भारतीय सहित भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सहित रथ पर सवार होकर और पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते हुए जिलेवासियों को मतदान का महत्व बताया।
*रैली पर की गयी फूलों की वर्षा*
जिले में आज निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली पर सड़क किनारे खड़े होकर 30 स्कूलों के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाओं और नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर बच्चों को उत्साह बढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने जिला-धमतरी-वोट सर्वोपरि, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, हमर राज के का पहचान,-वोट डाले सबो झन, मैं जागरूक मतदाता हूं-अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्य करूंगा, 17 नवम्बर को वाट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है, मतदान हमारा अधिकार है- इससे बनी सरकार है का संदेश देते हुए हाथ में स्टेट आईकान चुनई चिरई की फोटो लेकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया और नारे लगाये।
*रैली को सफल बनाने में व्यापारी वर्ग और सामाजिक संगठनों ने निभायी सहभागिता -*
रैली को सफल बनाने में जिले के व्यापारी संगठन और सामाजिक संगठनों ने भी महत्वपूर्ण सहभागिता निभायी । इन संगठनों में ढीमर समाज, जैन समाज मुस्लिम समाज, क्रिश्चन समाज, ब्राम्हण समाज, मराठा समाज, सहित वन्दे मातरम स्कूल, पीयूष बुक डिपो, प्रकाश ड्रेसेस, हिन्दूजा होटल, महेश क्लाथ, दीपक बुक डिपो, गर्ल्स स्कूल, बसंत शिंदे मराठा समाज द्वारा मार्ग में पानी, ग्लूकोश, चॉकलेट, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गयी थी। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेयी ने सभी सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठानांे के संचालकों, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया है।