दो अलग-अलग जगहों में गांजा तस्करी कर रहे एमपी के दो तस्तर दो को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 36.900 ग्राम गांजा जुमला कीमती 738000 रूपये जप्त
धमतरी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व लगातार संदिग्ध वाहनों कि सघन चेकिंग कराई जाकर सतत् नजर रखी जा रही है।इसी तारतम्य में थाना बोराई पुलिस द्वारा थाना के सामने बोराई चेक पोस्ट में चेकिंग की जा रही थी उसी दरम्यान उड़िसा कि तरफ से आ रहे एक व्यक्ति द्वारा बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्र.MP.44 MM 6899 रंग काला कलर के पीछे प्लास्टिक बोरी में चेकिंग किये जाने पर मादक पदार्थ जैसे होने से संदेही से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम नाहर सिंह पिता मांगी लाल बंजारा 47 वर्ष निवासी पिपलिया व्यास,थाना नीमच,जिला नीमच ( म०प्र०)का होना बताये जिससे तलाशी के दौरान संदेहान द्वारा एक प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा जैसे से होने से उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होने से संदेही द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 21 किलो 200 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 424000 रूपये का है जिन्हे सील बंद किया गया है इसके अलावा संदेही द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाईल एक नग एंडरॉयड मोबाईल कीमती 2500-रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो संदेहियों का यह कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी नाहर सिंह नीमच ( म०प्र०) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वंही दूसरे मामले में बोराई फारेस्ट बोराई पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी दरम्यान घुटकेल कोटपारा के तरफ से आ रहे एक व्यक्ति द्वारा बजाज मोटर सायकल क्र.MP.44 ZB 6456सिल्वर काला रंग के पीछे नायलोन पीला कलर के थैले में बंधा हुआ था जिसको रोककर चेकिंग किये जाने पर मादक पदार्थ जैसे होने से संदेही से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम नारायण बंजारा पिता रामसिंग बंजारा 39 वर्ष निवासी पिपलिया व्यास , थाना नीमच,जिला नीमच ( म०प्र०)का होना बताये जिससे तलासी के दौरान संदेहान द्वारा एक नायलोन पीला कलर के थैले में मादक पदार्थ गांजा जैसे से होने से उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होने से संदेही द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 15 किलो 700 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 314000 रूपये का है जिन्हे सील बंद किया गया है इसके अलावा संदेही द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाईल एक नग आई टेल कंपनी कि कीपैड मोबाईल किमती 1000रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो संदेहियों का यह कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी बोराई निरी.राजेश जगत,सउनि.देवनाथ सिन्हा, आर.प्रदीप देव,कुबेर जुर्री,जितेंद्र कोर्राम, सौरभ साहू,नरेश सिदार,प्रवीण मरकाम,राधेश्याम मरकाम,गोपाल करहाड़े थाना बोराई एवं एसएसटी टीम का विशेष योगदान रहा।