सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकेण्डरी धमतरी में सत्र -2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित
धमतरी। ज्ञान रत्न शिक्षण समिति द्वारा संचालित सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल , धमतरी में वार्षिक परीक्षाफल इस वर्ष भी श्रेष्ठ रहा विद्यालय के परंपरानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर पालकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में परीक्षाफल की घोषणा विद्यालय प्राचार्य श्रीमती तारा सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमर सिंह साहू अध्यक्षता श्रीमती तारा सिन्हा (प्राचार्य सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, धमतरी) विशिष्ट अतिथि जुनैद अहमद रहे। विद्यार्थीयों ने कड़ी मेहनत , लगन एवं अथक प्रयास से अपने-अपने कक्षा में निम्नानुसार स्थान बनाए हैं – जिसमें कक्षा नर्सरी में प्रथम सेमकृष्ण नेताम 99.75 प्रतिशत द्वितीय-कु. उर्वी नेताम 99.50 प्रतिशत तृतीय-कोयांश साहू 99 प्रतिशत, कक्षा एल.के.जी. में प्रथम- कु. मेघा देवांगन 97 प्रतिशत द्वितीय-मोक्ष ध्रुव 93.25प्रतिशत तृतीय-कु. काव्या नेताम 93.5 प्रतिशत , कक्षा यू.के.जी. में प्रथम-रूद्रांश सोनी 99प्रतिशत द्वितीय-मो. करीम 98 प्रतिशत तृतीय-कु. युक्ता सोनी , कक्षा पहली में प्रथम-कु. रीफा 98.25 प्रतिशत द्वितीय-लाभांश कुमार ढिमर 96.5 प्रतिशत तृतीय-कु. पूर्वी साहू 93.75 प्रतिशत, कक्षा दूसरी में प्रथम-कु. लोकांजली 99.5 प्रतिशत द्वितीय-कु. योगिता सोनवानी 98.5 प्रतिशत तृतीय-कु. दिप्ती सोनी 96.75 प्रतिशत, कक्षा तीसरी में प्रथम-कु. एकता साहू 99.5 प्रतिशत द्वितीय-कु. अंशिका राजपूत 96.5 प्रतिशत तृतीय-कु. रेणु यादव 96 प्रतिशत , कक्षा चैथी में प्रथम-सोहम साहू 99.5 प्रतिशत द्वितीय-गीत सिन्हा 98.75 प्रतिशत तृतीय-राहुल साहू 98 प्रतिशत, कक्षा पाँचवी में प्रथम-कु. कृषिका बंजारे 99.25 प्रतिशत द्वितीय-कनिष्क ध्रुव 98.50 प्रतिशत तृतीय-कु. मिष्ठी देवांगन 98.25 प्रतिशत , कक्षा छटवीं में प्रथम-लिकेश कुमार 96.8 प्रतिशत द्वितीय-कु. सीमा सिन्हा 96.6 प्रतिशत तृतीय-कु. पायल साहू 96.16 प्रतिशत , कक्षा सातवीं में प्रथम-कु. वर्षा देवांगन 98.50 प्रतिशत द्वितीय-कु. उम्मेहनी 97.50 प्रतिशत तृतीय-कु. महिमा साहू-96 प्रतिशत, कक्षा आठवीं में प्रथम-कु. तेजल देवांगन 95.66 प्रतिशत द्वितीय-खुशबू साहू तृतीय-कु. मोहिनी अनुरागी 92.83 प्रतिशत, कक्षा नवमीं में प्रथम-कु. पुष्पांजली साहू 98.10 प्रतिशत द्वितीय-अभिषेक साहू 98 प्रतिशत तृतीय-कु. स्तुति मिश्रा 95.60 प्रतिशत, कक्षा 11वीं (जीव विज्ञान) में प्रथम-कु. प्रियंका साहू 96.2 प्रतिशत द्वितीय-कु. श्रेया साहू 93.8 प्रतिशत तृतीय-कु. चंचल बग्गा 87 प्रतिशत, कक्षा 11वीं (गणित) में प्रथम- कु. नेहा पटेल 91.2 प्रतिशत द्वितीय- कु. नेहल साहू 73.4 प्रतिशत तृतीय-मनीष सिंह नायक 72.8 प्रतिशत , कक्षा 11वीं (कॉमर्स) में प्रथम- समीर सपहा 86.4 द्वितीय- प्रणिल बर्डे 78.4 प्रतिशत तृतीय-कुष्णकान्त कौषिक 75.8 प्रतिशत, कक्षा 11वीं (कृषि) में प्रथम- राज साहू 78 प्रतिशत द्वितीय- विनय साहू 77.60 प्रतिशत तृतीय- इन्द्रपाल साहू 60.40 प्रतिशत रहे। इस अवसर पर कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती तारा सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र , मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्श भर विद्यालय में कक्षावार उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान शाला के सर्वश्रेष्ठ 3 पुरस्कार एवं श्रेष्ठ प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे- खेल , चित्रकारी , स्काउट गाइड , रेडक्रॉस , एन.सी.सी. , एन.एस.एस. , नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा वार्षिक परीक्षा में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य उप – प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई एवं उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएँ दी।