जिले के 19 स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने देखा सूर्य किरण एयर शो
भारतीय वायुसेना की एयरोबेटिक टीम के करतबों ने मोहा मन, विद्यार्थियों में जागी देशभक्ति की भावना

धमतरी-राज्योत्सव 2025 के रजत जयंती समारोह के तहत शासन के दिशा-निर्देशानुसार भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम द्वारा नवा रायपुर स्थित शेख लेक, सत्य साई हॉस्पिटल परिसर में एयर शो का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 19 स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने शो का प्रत्यक्ष अवलोकन कर भारतीय वायुसेना की क्षमता, शौर्य और तकनीकी दक्षता का अनुभव किया।सूर्य किरण टीम ने आकाश में अपने अद्भुत और रोमांचक करतबों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो के दौरान विमानों की सटीक और सामूहिक उड़ान, कलाबाजियाँ और ट्रेल्स ने विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना और वायुसेना के प्रति आकर्षण उत्पन्न किया।भारतीय वायुसेना की यह टीम देशभर में अपने असाधारण एयरोबेटिक प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और वायुसेना के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल करना रहा। जिले के शासकीय हाई स्कूलों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों ने अपने प्रभारी शिक्षकों के साथ इस प्रदर्शन में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।