बायपास पर नगदी व मोबाईल छीनने वाले 4 आरोपियों पर लूट का अपराध दर्ज
फैंसी स्टोर्स में चोरी, चरित्र शंका पर पति ने पत्नी से की मारपीट
धमतरी। अर्जुनी थानान्तर्गत मुजगहन बायपास रोड पर 11 मई को मोहित कुमार साहू के साथ कुछ युवकों द्वारा लूटपाट किया गया। बताया गया कि रोशन चावला, जावेद उर्फ बालू सहित 4 आरोपियों ने प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल खड़ी कर प्रार्थी के हाथ से चाबी छीनकर मारपीट कर जेब में रखे नगदी 100 रुपये व एक रेडमी मोबाईल को लूट कर भाग गये। जिसके पश्चात प्रार्थी द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत गोलबाजार में स्थित संगम फैंसी स्टोर्स में अज्ञात चोर द्वारा दुकान के उपर का शीट तोड़कर भीतर प्रवेश कर सोने चांदी के आर्टिफिशियल ज्वेलरी सौन्द्रर्य सामाग्री व नगदी 2200 व कुल जुमला 28200 की चोरी कर ले गये। जिस पर प्रार्थी कमलेश पटवा ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कराया है। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत लालबगीचा वार्ड निवासी दामिनी बाबर 24 वर्ष ने थाना में धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि प्रार्थिया के पति सूरज राव बाबर द्वारा चरित्र शंका को लेकर मारपीट, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। कुरुद थानान्तर्गत सोनू कुम्हार ने धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि आरोपी जीतेन्द्र तारक अपने घर जाने के रास्ते पर बाउड्रीवाल बना रहा था तभी प्रार्थी ने एक हाथ छोड़कर घेरा बनाने की बात कही ताकि गाड़ी आने जाने में असुविधा न हो जिस पर आरोपी द्वारा मारपीट, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
14 के खिलाफ हुई कार्रवाई
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 16 मई को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 3 व कोतवाली पुलिस द्वारा 2 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं कुरुद, अर्जुनी, मगरलोड पुलिस द्वारा धारा 107, 116 के तहत कुल 9 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।