जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न
धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज सुबह जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं श्री विनय पोयाम ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही जिले में चुनावी गतिविधियां तेज हो गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में बीते चुनाव में मतदान का प्रतिशत पूरे राज्य में पहले स्थान पर था, जिसमें स्वीप गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों के माध्यम से सभी वर्गो के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, सभी विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियां पूरी कर लें। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।