Uncategorized
मराठापारा और बांसपारा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
शहर प्रभारी विजय देवांगन और जोन प्रभारी सूर्या राव रहे उपस्थित
धमतरी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को विजयी बनाने के लिए बुधवार को मराठापारा और बांसपारा की संयुक्त बैठक शहर प्रभारी विजय देवांगन और जोन प्रभारी सूर्या राव की उपस्थिति में बुलाई गई। बैठक में नारी वंदन न्याय योजना के फार्म भरवाने हेतु विस्तार में चर्चा कर निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को दोपहर 3बजे से मराठा मंगल भवन के पास स्टॉल लगाकर फार्म भराया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, युवा नेता आनन्द पवार, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जिला कोषाधक्ष सलीम रोकडिया, वार्ड पार्षद नीलू पवार,विक्रांत पवार स्नेहा देशमुख, प्रवीन नामदेव, देवकी मोहिते, राजेश पवार, कविता पवार, नितिन पवार, धर्मेंद्र पवार, उपस्थित रहे।