जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणना कार्य के सुचारू संपादन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
धमतरी- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को डॉ. भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रुद्री में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणना कार्य के सुचारू संपादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जारी आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव को मतगणन कार्य हेतु मास्टर ट्रेनर के लिए व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों का प्रशिक्षण, सीलिंग व वीडियोग्राफी और अभ्यर्थियों व मीडिया कर्मियों के प्रशिक्षण का दायित्व दिया गया है। इसी तरह अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम को कानून व्यवस्था के दायित्व के साथ ही कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए आवश्यक कर्मचारियों के साथ दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त, नगरनिगम धमतरी श्री विनय पोयाम द्वारा डाक मतपत्र का मतगणना कराने संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था, मतगणन स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई और टैंकर से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराने की व्यवस्था करायी जायेगी। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई को ड्रॉ हेतु आवश्यक पर्ची की व्यवस्था, वीवीपैट गणना की व्यवस्था, मतगणना हेतु विभिन्न प्रकार के प्रपत्र उपलब्ध करवाना और प्लास्टिक कंटेनर व पिजनहोल की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल सिंह ध्रुव को मतगणना स्थल वीडियोग्राफी की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। लीड बैंक मैनेजर सत्यप्रकाश को माइक्रोऑब्जर्वर की नियुक्ति आदेश तामिल कराना, प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा परिचय पत्र तैयार करवाना, माइक्रो ऑब्जर्वर का मानदेय वितरण हेतु कर्मचारियों का एकाउंट नंबर सहित डाटाबेस तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम को मतगणना हेतु अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या अनुसार पेयजल, चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष नेताम को मतगणना हेतु टेबल, कुर्सी, बेरिकेटिंग, फेंसिंग, मीडिया रूम, मतगणना हेतु कंट्रोल रूम और मेडिकल स्टॉफ हेतु रूम तैयार कर आवश्यक व्यवस्था, सहायक संचालक लाईवलीहुड शैलेन्द्र गुप्ता को मतगणना कार्य हेतु आवश्यक कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं ऑपरेटर का आंकलन अनुसार व्यवस्था सहित रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष हेतु व्हाईट बोर्ड, मार्कर, डस्टर एवं लिखने हेतु कर्मचारी की ड्यूटी, सहायक संचालक, जनसम्पर्क राहुल सिंह को मीडिया सेल प्रभारी और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा राज को मतगणना हेतु अधिका, कर्मचारियों के लिए अलग-अलग परिचय पत्र बनवाने का दायित्व सौंपा गया है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री उपेंन्द्र सिंह चन्देल को रेंडमाइजेशन की तैयारी एवं व्यवस्था, ईटीपीबीएस मतों की गणना हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था, मतगणना दिवस हेतु आवश्यक डाटा का संग्रहण, मतगणना हेतु आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करना, रिपोर्ट हेतु आवश्यक प्रपत्र तैयार करना और अंतिम परिणाम तैयार करने हेतु ए.आर.ओ. कक्ष में परिणाम तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। उप संचालक समाज कल्याण अखिलेश्वर तिवारी को गणना अभिकर्ता के परिचय पत्र की जांच, अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल सनय चतुर्वेदी को मतगणना स्थल पर टेलीफोन-इंटरनेट कनेक्शन हेतु लाईन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को मतगणना स्थल पर मतगणन दिवस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, जनरेटर की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण वि/यां आशुतोष खरे को मतगणना स्थल पर आवश्यक माईक, जनरेटर व प्रकाश की व्यवस्था तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आर.के.शुक्ला को मतगणना स्थल पर गणना अभिकर्ताओं एवं कर्मचारियों के लिए पेयजल व्यवस्था तथा प्रत्येक विधानसभा में पेयजल वितरण हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।