तीन लेयर की सुरक्षा के बाद भी भाजपा कांग्रेस के नेता कर रहे स्ट्रांग रुम निगरानी
मतगणना के लिए आरओ, एआरओ, एजेंट तय कर दिया जायेगा प्रशिक्षण
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व मतगणना की तैयारियों की दी जानकारी
धमतरी । 17 नवम्बर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। जिसकी तैयारियो में निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी जुटी हुई है। इसी कड़ी में भाजपा कांग्रेस के नेता मतो में किसी प्रकार की गड़बड़ न हो इसलिए मतगणना के पूर्व से ही प्रशिक्षण व अन्य कार्य सम्पन्न कराने जुटे हुए है। बता दे कि 17 नवम्बर को मतदान के पश्चात रुद्री स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज को स्ट्रांग रुम बनाया गया जहां जिले के तीनों विधानसभा धमतरी, कुरुद, सिहावा के डाक मतपत्रो व सभी 753 बूथो के ईव्हीएम को सील कर रखा गया है। जिसकी पहरेदारी में सुरक्षा बल तैनात है। तीन लेयर में ईव्हीएम की सुरक्षा रखी गई है। बाउजूद इसके राजनीतिक पार्टियों को सुरक्षा में पूर्ण विश्वास नहीं है इसलिए अपने नेताओं की ड्यूटी 24 घंटे ईव्हीएम की पहरेदारी हेतु लगाई गई है। कांग्रेस के 5 नेताओं की 24 घंटे ड्यूटी लगी है जिनमें 3 धमतरी व 2 कुुरुद विधानसभा के है। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार स्ट्रांग रुम की निगरानी अपने स्तर पर करवाई जा रही है। 5 नेताओं को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त मतगणना हेतु पार्टी द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार आरओ ( रिटर्निंग आफिसर) एआरओ ( असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) व मतगणना एजेंट की नियुक्ति जल्द की जाएगी। इसके पश्चात दो दिसम्बर को इन्हें पार्टी द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने बताया कि उनके पार्टी के नेताओं द्वारा भी स्ट्रांग रुम की सत्त निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त मतगणना के पूर्व ही पार्टी द्वारा आरओ, एआरओ व एंजेटो को तय कर लिया गया है उन्हें जल्द ही ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि मतगणना की सही जानकारी व प्रक्रिया को समझ सके। बता दे कि दोनो पार्टी द्वारा तीनो विधानसभा में जीत को लेकर विश्वास जताया जा रहा है। लेकिन यह तो 3 दिसम्बर को ही स्पष्ट होगा कि किसका पलड़ा भारी रहेगा।
ऐसे होती है मतो की गिनती
मतो की गिनती इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट से शुरु होगी। डाकमत पत्रो के पश्चात ईव्हीएम में वोटो की गिनती होगी। 14 ईव्हींएम में डाले गये वोटो की गिनती को एक राउंड माना जाता है। इसके पश्चात मतो की गिनती की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। फिर पुन: अगले राउंड के लिए 14 ईव्हीएम की गिनती शुरु होती है।
भाजपा को डाक मतपत्र में गड़बड़ी की आंशका, कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन
भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने चर्चा के दौरान बताया कि आज भाजपा द्वारा कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें स्ट्रांग रुम की सुरक्षा बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्री पवार ने बताया कि कुछ आंशका डाक मतपत्र की सुरक्षा व निष्पक्षता को लेकर है। ऐसे में सुरक्षा और पुख्ता करने पर जोर देने की मांग की जाएगी।