समाज के विकास में शिक्षा का अहम योगदान : ओंकार साहू
धमतरी। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज अमेठी पाली का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन यादव समाज ब्रजधाम भवन अमेठी में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने कहा कि यादव समाज अपनी परंपरा व सामाजिक समरता के लिए जाना जाता है। समाज के लोगों का सेवा और समर्पण भाव से प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने के कारण इस समाज का अलग पहचान है। समाज के नीति नियमों व रीतियों का पालन कर समाज के उत्तरोत्तर विकास व उत्थान के लिए सोचना चाहिए। विधायक साहू ने कहा कि शिक्षा का समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। जब लोग शिक्षित होंगे तो वह अपने समाज के विकास के प्रति जागरूक होकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तुराम यादव अमेठी पाली ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सभापति धमतरी, केकती अग्रवाल सरपंच ग्राम पंचायत अमेठी, बसंती यादव अध्यक्ष अमेठी पाली कोसरिया यादव समाज, मानिक साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत अमेठी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सभापति कविता बाबर ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं।