गांव की सभी बेटी एक जगह एकत्रित होकर तीजा पर्व मनाना आपसी स्नेह और सौहाद्र का प्रतीक -रंजना साहू
मातृशक्ति तीज पर्व में अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखती है उपवास : अनीता यादव
धमतरी- कुछ दिनों बाद बेटियों व बहनों के स्नेह प्यार का तीज पर्व आने वाला है, इस पावन पर्व के पहले ग्राम रुद्री में विभिन्न स्व सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत के द्वारा तीज मिलन समारोह एवं उत्कृष्ट विधायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। तीज मिलन पर्व में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें शिव पार्वती भजन, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, पहले आओ पहले पाओ, तीज पर्व का महत्व एवं उद्देश्य पर चर्चा, कहावतें, चुटकुले आदि प्रकार की पारंपरिक खेल आयोजित किया गया।
जिसमें रुद्री गांव की बड़ी संख्या में माताएं बहने तीज मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आनंद लिए पारंपरिक खेल में जीतने वाले माता बहनों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देकर इस खेल को और रोचक बनाया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि तीजा के पर्व पर बड़ी उत्सुकता के साथ बेटियों के मन में तीजा पर्व पर अपने पिता या भाई का इंतजार रहता है. भगवान शिव की पूजा कर अपने पति के लंबी उम्र के लिए उपवास रहती है, गांव की सभी बेटी एक जगह एकत्रित होकर तीजा का पर्व मनाया जाना आपसी स्नेह और सौहार्द्य का प्रतीक हैं। रुद्री सरपंच अनीता यादव ने बताया कि तीज पर्व में अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए उपवास रहती है और भगवान की शिव की आराधना कर भगवान को प्रसन्न करती है।कार्यक्रम का संचालन रितिक यादव ने किया. कार्यक्रम में महानदी महिला स्व सहायता समूह, गीतांजलि महिला स्व सहायता समूह, जय दुर्गा महिला स्व सहायता समूह, शीतला महिला स्व सहायता समूह, आदिवासी समाज की बहनें एवं यादव समाज की बहनों ने विभिन्न गीतों में नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य, जागेश्वरी साहू जनपद सदस्य, रुपाली धूव जनपद सदस्य, लता साहू, गुंजा साहू, ललिता कन्नडा वरिष्ठ, दीप लता धूव पूर्व सरपंच, ईश्वरी साहू, स्वाती लक्ष्मी, विद्या साहू, सुनीता वर्मा, गंगा साहू, पूजा मानिकपुरी, सुनीता वर्मा, तिलेश्वरी, नीता यादव आदि मौजूद रहे.