Uncategorized

धमतरी, कुरुद में नोटा रहा तीसरे, सिहावा में रहा चौथे नंबर पर

भाजपा, कांग्रेस, हमर राज पार्टी के अतिरिक्त तीनों विधानसभा के किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार ने नहीं पाया नोटा से ज्यादा मत

34 में से 26 उम्मीदवार रहे नोटा से पीछे, तीनों विधानसभा मे नोटा को मिला कुल 8982 मत
धमतरी । विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके है। परिणाम ने एक बार फिर स्थिति स्पष्ट कर दी है कि धमतरी जिले में भाजपा-कांग्रेस का ही प्रभाव है। अन्य पार्टियों या निर्दलीय प्रत्याशी ने इस बार के चुनाव में उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है। और भाजपा-कांग्रेस व एक अन्य पार्टी के उम्मीदवार के अतिरिक्त किसी भी प्रत्याशी ने नोटा से अधिक मत नहीं पाया है।

3 दिसम्बर को आये चुनाव परिणाम के तहत सिहावा विधानसभा में इस बार कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को 71725 और कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम को 84891 एवं हमरराज पार्टी के प्रत्याशी जीवराखन मरई को 4492 मत मिले इसके बाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डोमार सिंह नेताम 1623, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवचंद उइके को 1579 अंबेडकरराईट पार्टी आफ इंडिया के रामलाल मंडावी को 740 और निर्दलीय डा. मनमोहन सिंह बिसेन को 1821 वोट मिले जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 3562 मत मिले।


इसी प्रकार कुरुद विस से इस बार 15 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें भाजपा से अजय चन्द्राकर को 94712 कांग्रेस से तारिणी चन्द्राकर को 86622, जनता कांग्रेस छग जे तेजेश्वर कुर्रे 558, लालचंद पटेल बीएसपी को 395 भारतीय शक्ति चेतना पार्टी खिलावन प्रसाद साहू को 660, हमरराज पार्टी के डेमसिंह ध्रुव को 200, जोहार छग पार्टी बसंत साहू 130, निर्दलीय चन्द्राकर साहू 63, जयंत साहू 67, तोमेश साहू 80, नीलमणी निषाद 353, परमेश्वर जांगड़े 203, भूनेश्वर साहू 154, मोहन साहू 356, संजय चन्द्राकर 1845 मत मिले। वहीं नोटा को 2749 मत मिले। इस प्रकार भाजपा कांग्रेस के बाद नोटा को सबसे ज्यादा मत मिले।


वहीं धमतरी विधानसभा में इस बार कुल 12 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें ओंकार साहू कांग्रेस को 88544, घनाराम साहू बीएसपी 1102, फिरोज खान जनता कांग्रेस छग जे 375, रंजना साहू भाजपा 85938, गीता सारथी सोशलिस्ट युनिटी सेंटर आफ इंडया (कम्युनिस्ट) 875, निखिलेश दीवान जोहार छ.ग. पार्टी 547, निरंजन पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 422, बलराम मंडी हमरराज पार्टी 458, सादिक हुसैन बाबा भाई राष्ट्रीय हिन्द एकता दल 319, निर्दलीय अमन कोसरिया 636, रोहित साहू 243, लुकेश्वरी साहू 627 मत मिले जबकि नोटा को 2671 मत प्राप्त हुआ है। इस प्रकार स्पष्ट है कि जिले के तीनों विस में नोटा को कुल 8982 मत मिले है। जबकि कुल 34 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों को ही नोटा से ज्यादा मत मिले जबकि 26 प्रत्याशी नोटा से भी पिछड़ गये।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!