मानसिक रुप से कमजोर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बीती रात्रि ईतवारी बाजार के पास हुई चाकूबाजी
धमतरी। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थम नहीं रही है। पुलिस के प्रयासो को बाद भी चाकूबाजी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी बीच कल रात्रि भी चाकूबाजी हुई जिसमें मानसिक रुप से कमजोर युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि इतवारी बाजार के पास कोष्टापारा निवासी 27 वर्षीय युवक रोशन पटेल पिता रामनारायण पटेल जो कि मानसिक रुप से कमजोर है की एक नाबालिग युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके पश्चात नाबालिग द्वारा आवेश में आकर ताबड़तोड़ रोशन पर वार किया गया जिसके पश्चात गंबीर अवस्था में घायल युवक को रक्तदान एम्बुलेंस सेवा समिति के शिवा प्रधान व आसपास के लोगों की मद्द से जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टर नें घायल की जान नहीं बचाए पाए। बताया जा रहा है कि चाकूबाजी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के पास पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सूखा नशा हो रहा जानलेवा साबित
सूखा नशा गांजा के लत में शहर के बड़ी संख्या में युवा पड़ चुके है। तालाब किनारे, उद्यानों, सूने रास्तो आदि में गंजेडिय़ों को अड्डा है। युवक सूखे नशे में वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते। अधिकांश गंजेड़ी युवक चाकू लेकर घूमते रहते है। अब सवाल उठता है कि अन्य प्रदेशो के बड़े तस्करों को तो पुलिस पकड़ लेती है लेकिन शहर के भीतर सालों से गांजा बेचने वालो पर कार्रवाई करने में पीछे रहती है। युवाओं को आसानी से शहर में कई स्थानों पर गांजा उपलब्ध हो जाता है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली व कर्तव्यपरायणता पर भी सवाल उठने लगे है।