Uncategorized
सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते युवक पर भखारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, भेजा गया जेल

थाना भखारा पुलिस द्वारा नशा-उन्मूलन अभियान के तहत त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोलियारी मोड़, भखारा स्थित सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा सेवन कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ आरोपी मुकेश ठाकुर पिता कौशल ठाकुर, निवासी – खुटेरी थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद को रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम गांजा, एक मिट्टी का चिलम, चिन्दी कपड़ा तथा एक माचिस जप्त की गई। पूरे प्रकरण में धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


