सांय सरकार में क्षेत्र में विकास कार्य भी सांय सांय होंगे-रामू रोहरा
रींवागहन में सामुदायिक भवन का भजपा प्रदेश महामंत्री ने किया लोकार्पण
धमतरी। सपीपस्थ ग्राम रींवागहन में सांसद निधि से नवनिर्मित भारतीय बौध्द महासभा के सामुदायिक भवन का भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में लोकापर्ण किया गया।इस अवसर पर श्री रोहरा ने समाजजनों को सामुदायिक भवन के निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि यह सामुदायिक भवन समाज के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने सामाजिक जनों से भवन की अच्छे रखरखाव की अपील की हैं साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की कांग्रेस शासन के समय जो सूखा था वह अब नहीं रहेगा सांय सरकार में क्षेत्र में विकास कार्य सांय सांय होंगे। साथ में गंगरेल मण्डल अध्यक्ष उमेश साहू, राजू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू, ज्ञानिक रामटेके, मुरारी यदु, हृदय रामटेके, गणेश खापड़े, राकेश रंगानी, घनश्याम कामड़े, संजय रामटेके, पवन मेश्राम, राजेंद्र , अशोक तुर्रे, जय लाल , छबिलाल नायक, हमें हमेश रंगारी , कमलेश ध्रुव, भगवती राम, रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।