सरस्वती शिशु मंदिर आमापारा में मनाया गया वार्षिकोत्सव
छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक प्रस्तुति
धमतरी। सरस्वती शिशु मंदिर आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में विगत दिन वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत बंजारे पार्षद साल्हेवार पारा वार्ड, अध्यक्षता गेवेंद्र पटेल अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण समिति, विशिष्ठ अतिथि सगुन पटेल अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज,अशोक पटेल, भूषण पटेल, संरक्षक, धनीराम पटेल सचिव, ललित सिन्हा, अध्यक्ष ग्राम भारती, श्रीमती चंद्रकला पटेल, श्रीमती श्यामा पटेल, मदन पटेल थे। सभी अतिथियों का फूल माला तिलक एवं प्रतीक चिन्ह के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी भैया बहनों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ किया गया । उसके बाद अरुण, उदय के बच्चों ने नानी तेरी मोरनी और मोंगर- मोंगर गानों पर बहुत अच्छा नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा षष्टम, सप्तम के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी बारहमासी गीतों पर प्रस्तुति दिया गया। जिसमें आमापान की पतरी, सुआ गीत, गौरी गौरा, राउत नाचा, पंथी आदि गीतों पर दर्शक झूमते रहे।
कार्यक्रम के समापन मे उपस्थित मुख्य अतिथि संजय डागौर पार्षद महंत घासीदास वार्ड, अध्यक्षता दिलीप पटेल जिला सचिव कोसरिया मरार पटेल समाज जिला धमतरी रहे, विशिष्ट अतिथि बबला पटेल, रत्नेश पटेल, केशु पटेल, भागवत पटेल, कैलाश पटेल, राजेंद्र पटेल, रोशन पटेल, कमलेश पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदियाँ श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्रीमती ललिता देवांगन, सुश्री लोकेश्वरी ढीमर, सुश्री झरना जाधव एवं दीपक सिंदूर मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति के सदस्य एवं भैया-बहनो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रहलाद पटेल व आभार धनीराम पटेल सचिव के द्वारा किया गया उपरोक्त जानकारी मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल द्वारा दिया गया