विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासों से कुरूद विधानसभा के गांवों में होंगे 65 लाख के विकास कार्य
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा कुरूद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं को तीव्र गति से लाया जा रहा है। उनके प्रयास से कुरूद विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकासकार्यो को कराये जाने जिला योजना एवं सांख्यिकी मद से करीब 65 लाख के विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए है। विधायक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सेमरा (सि) के प्राथमिक शाला भवन में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम जोरातराई(सी)में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख रूपए, सिलौटी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख रूपए, ग्राम बोरझरा में मनराखन घर से माधो घर तक पक्की नाली निर्माण के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम दर्रा में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख, ग्राम कोटगांव में सीसी रोड निर्माण हेतु 2.60 लाख, ग्राम कचना में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5.20 लाख, ग्राम मेंडरका में 100 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 2.60 लाख, परसठठी में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख रुपये, नवागांव (उ) में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख , कुल्हाड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2.60 लाख , परखन्दा में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5.20 लाख रुपये, मौरिकला में सामुदायिक भवन के पास कांक्रिटकरण के लिए 5.20 लाख की स्वीकृति हुई है। इसी तारतम्य में नगर पंचायत भखारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6.50 लाख , ग्राम चरोटा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6.50 लाख, ग्राम खर्रा स्कूल के रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपये स्वीकृत हुए है।