दर्शना नहाटा का दीक्षा प्रसंग पर अभिनंदन कार्यक्रम कल
भीलवाड़ा राजस्थान में 14 अगस्त को होगा जैन भागवती दीक्षा संपन्न
नगरी। कृषि उपज मंडी नगरी में 6 अगस्त मंगलवार को नगरी निवासी दर्शना नाहटा के दीक्षा प्रसंग पर अभिनंदन कार्यक्रम, शोभायात्रा एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है आचार्य रामलाल महाराज शाहब एवं उपाध्याय प्रवर राजेश महाराज साहब के महति कृपा से भीलवाड़ा राजस्थान शहर में 14 अगस्त बुधवार को जैन भागवती दीक्षा संपन्न होने जा रहा है। नगरी निवासी जीवनलाल नाहटा की सुपौत्री एवं जितेंद्र नाहटा की पुत्री दर्शना के दीक्षा के निमित्त नगरी में शोभायात्रा अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा। नगरी के जैन संघ एवं साधु मार्गी श्रावक संघ के संयोजन में कार्यक्रम में साधु मार्गीश्रावक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जिनकी उपस्थिति में नवनिर्मित समता भवन का उद्घाटन भी संपन्न होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से जैनम ग्रुप नगरी, समता युवा संघ नगरी, शांत क्रांत मंडल, समता बहू मंडल एवं समता महिला मंडल के सहयोग से कार्यक्रम को गति देने की तैयारी चल रही है। नगर में जैन भागवती दीक्षा का यह प्रथम प्रसंग है जिसको लेकर संपूर्ण क्षेत्र में एवं जैन समाज में जमकर उत्साह बना हुआ है। लोगों से कार्यक्रम में शिरकत कर अनुमोदना का लाभ लेने की अपील जीवनलाल, कांतिलाल, मोहनलाल, जितेन्द्र कुमार नाहटा एवं सकल जैन संघ, नगरी साधुमार्गी जैन संघ नगरी ने की है।