Uncategorized
महिला ऑटो में भूली सामान, चालक ने लौटाया
आशीष सेन निवासी तेलीनसती की बहन 29 जुलाई को अपना सामान ऑटो में भूल गई थी.जिसे आज उनके भाई आशीष सेन को वापस दिया गया.जिस पर उन्होंने ऑटो ओनर्स एसोसिएशन का धन्यवाद दिया. बता दे कि ऑटो ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष साहिल अहमद ने सूचना मिलने पर तुरंत बैग को उनके भाई के सुपुर्द किया.इस दौरान दो दिन कार्यालय में सामान को सुरक्षित रहा गया.बैग सौपने के दौरान आटो चालक सलीम खान,सोनू ,धीरेंद्र साहू भी मौजूद रहे.