कला, संस्कृति और सौहार्द का अद्भुत संगम:श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल


धमतरी। श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय, धमतरी द्वारा आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव समारोह दिनांक 7 जून को पुराना जनपद भवन, कचहरी चौक में सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री रोहरा ने अपने संबोधन में कहा संगीत आत्मा की भाषा है, जो मनुष्य को संवेदनशीलता, सौंदर्यबोध एवं सामाजिक समरसता की ओर प्रेरित करती है। श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय का यह वार्षिक आयोजन न केवल सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि नवांकुर प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर समाज को समृद्ध बनाता है।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य और लोकसंगीत की विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से लेकर भारतीय शास्त्रीय रागों तक की प्रस्तुति ने सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया।कार्यक्रम में संगीत के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई।इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, कलाकार, अभिभावक एवं संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ की ओर से मुख्य अतिथि रामू रोहरा तथा सभी विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास व रचनात्मकता को नई दिशा देते हैं।

