अर्जुनी से श्यामतराई मुख्य मार्ग पर मुरुम डालने वालों पर हो सख्त कार्यवाही – चुन्नीलाल
राज्य लोक निर्माण विभाग सड़क का हैंड ओवर लेकर तत्काल सड़क निर्माण प्रारंभ करे - शशि पवार
कांग्रेस के लोग धमतरी की जनता को गुमराह कर रहे – कविन्द्र जैन
धमतरी शहर के अंदर से होकर गुजरने वाले अर्जुनी – श्यामतराई मुख्य मार्ग पर विगत दिनों किसी के अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा शरारतपूर्ण कार्यवाही करते हुए मुरुम के ढेर ट्रकों मे लाद कर यत्र तत्र पटक दिया गया । बरसात के मौसम मे सड़क मे मुरुम डालने से कीचड़ और फिसलन के चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है । साथ ही मौसम साफ होने पर यही कीचड़ धूल के रूप मे लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचायेगा । इसका संज्ञान लेते हुए महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय को पत्र लिख कर दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । जिला भाजपा के द्वारा भी इस आशय का पत्र राष्ट्रीय राजमार्ग को लिखा गया है । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय मे संपर्क करने पर अधिकारियों के द्वारा साफ तौर पर ये कहा गया कि राज्य लोक निर्माण विभाग की डिमांड पर 18 करोड़ की राशि इस मार्ग के मरम्मत/ उन्नयन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है राज्य लोक निर्माण विभाग अविलंब इसे हैंड ओवर ले और सड़क निर्माण कराये । जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा धमतरी की जनता के बीच यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस सड़क की मरम्मत एन एच के द्वारा कराया जायेगा । वास्तविकता यह है कि छग की सरकार राशि स्वीकृत होने के बाद भी ये नही चाहती कि धमतरी शहर धूल और गड्ढों से मुक्त हो सके । साथ ही कांग्रेस मुख्य सड़क पर मुरुम डालने का कृत्य करने वाले व्यक्ति को भी बचाने का प्रयास कर रही है । इसे लेकर नगर वासियों मे आक्रोश देखा जा सकता है ।