लोक कला महोत्सव आयोजन सांस्कृतिक गतिविधि के लिये संजीवनी का कार्य करती है – कविता योगेश बाबर
धमतरी । संघर्ष वादी युवा संगठन ग्राम ग्राम गुजरा के तत्वावधान में दो दिवसीय लोक कला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया समापन समारोह की अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर वन समिति सभापति जिला पंचायत उपस्थित हुईं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा आप लोगों के अथक प्रयास से इस प्रकार का आयोजन करने से हमारी संस्कृति और परंपरा को एक संजीवनी प्राप्त होती है और लोगों को अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जीवंत चित्रण देखने का अवसर प्राप्त होता है आज के इस भौतिक युग में जहां विज्ञान एवं तकनीकी का बोलबाला है ऐसे समय में युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से दूर होते जा रही है उनको अपनी संस्कृति से जोडऩे का यह एक उचित और संगठित प्रयास है जोकि सराहनीय है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन होने से एक सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण समाज में होता है कार्यक्रम कि इस अवसर पर गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत होरी लाल साहू सेवादल अध्यक्ष अमरदीप साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गुजऱा दयाराम साहू पूर्व जनपद सदस्य उत्तम कुमार साहू पूर्व प्राधिकृत अधिकारी डोमा सोसाइटी उमेश कुमार साहू सांसद प्रतिनिधि राकेश साहू एवं आयोजन समिति के हेमंत कुमार साहू कृष्णकांत कुंजाम डालेश्वर साहू कुमार साहू एवं सहयोगी समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।