ऑनलाइन डिलीवरी से फ्रॉड व नुकसान के सम्बन्ध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने की व्यापारियों से विशेष चर्चा
ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगाने व्यापारी से लिए सुझाव
ऑनलाइन खरीदी का बाजार घर घर शहर शहर तक फैल रहा है जिससे जिले में मादक पदार्थ, अवैध हथियार अन्य तरह की ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार जिलें वासी हों रहे हैं, तथा लोकल व्यापारी वर्ग का बाजार इस व्यवस्था से बिगड़ रहा है लोकल अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रहा है। इन्ही सब विषयों को ध्यान में रखकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा धमतरी जिलें के व्यापारी वर्ग के साथ वृहद बैठक आहूत किया जिसमें व्यापारी वर्ग तथा विश्व हिंदू परिषद के जिले और प्रांतीय पदाधिकारी शामिल रहे सबके साथ ऑनलाइन में मार्केटिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया चर्चाओं में व्यापारी वर्ग की तरफ से अलग-अलग विचार और सुझाव प्राप्त हुए।जिसमे सलज अग्रवाल ऑनलाइन कंपनी से ब्लैक लिस्ट जिले को कैसे किया जा सकता है उसकी योजना बताई, रमेश देवानी बताया व्यापारी कभी रिटायर नहीं होते सरकार तथा जनता दोनों का बोझ उठाते हैं लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिलता, राजा रोहरा ने बताया कि व्यापारी उधार भी सहन करके सामान देता है लेकिन ऑनलाइन मे उधार नही मिलता बल्कि फ्रॉड का शिकार होते हैं।आलोक पांडेय ने बताया कि जनता के बीच जन जागरण करने की जरूरत है। राजा रोहरा ने लोगो को बाजार से खरीदारी करने के लिए कैपेन चलाने सुझाव दिया। और भी अलग अलग व्यापारी से अलग अलग सुझाव प्राप्त हुआ जिसमे मुख्य रूप से ऑनलाइन फ्रॉड की गतिविधि , ऑनलाइन मादक पदार्थों , चाकू जैसे अवैध हथियारों का डिलीवरी होना बहुत ही गंभीर विषय बताया, जिनके बारे में शासन प्रशासन के संज्ञान में बात लाने और इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु ऑनलाइन मार्केट के डिलीवरी प्वाइंट को बंद करवाने तथा लोकल व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन डिलीवरी को जिले में पूरी तरह प्रतिबंध करने का आग्राह किया गया। जिलें में अपराध, नशे का कारोबार भी बढ़ रहा है जिसका एक कारण ऑनलाइन मार्केट भी रहा है। इसलिए इस तरह के व्यापार को बंद करना बहुत जरूरी है।बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त के प्रांतीय कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, प्रान्त संयोजक बजरंग दल ऋषि मिश्रा, प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख कांति कुमार सोनी, रायपुर विभाग मंत्री, हरदीप सैनी , जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर,जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद रामचंद देवांगन
जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू बजरंग दल, जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू, जिला सह संपर्क प्रमुख विजय मिश्रा प्रखण्ड सत्संग प्रमुख राहुल मेश्राम, प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख गणेश सिन्हा, प्रखण्ड संपर्क प्रमुख जतिन देवांगन, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी , नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख, प्रांतीय अधिकारी, मोहन साहू, प्रखंड सत्संग प्रमुख इंद्र कुमार निखिल के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा, धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, राजा रोहरा, आलोक पांडेय, पवन अग्रवाल, सलज अग्रवाल, रमेश देवानी, सतनाम बसानी, राजेश साहू, सुरेश महावर, नंदू जसवानी, राकेश जैन नरेन्द्र रोहरा, रामचंद वाधवानी, हेमराज सोनी, दिनेश पटवा दिनेश जसूजा, करण साहू सहित जिले के सभी व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के कार्यकर्ता शामिल रहे।।