इंसानियत एवं मानवता के रक्षकों का आंदोलन पर जाना प्रदेश सरकार के लिए है दुर्भाग्य -:पं. राजेश शर्मा
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पं. राजेश शर्मा
धमतरी. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अपनी वेतन विसंगति सहित अनन्य मांगों को लेकर 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाने के कारण जिले में स्वास्थ्यगत बुनियादी व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है प्रशासन के आम जनता से सीधे जुड़े हुए इस विभाग के कर्मचारियों के जायज मांगों उनकी समस्याओं तथा दर्द को समझते हुए शहर के समाजसेवी, धर्मप्रेमी एवं प्रमुख भाजपा नेता पंडित राजेश शर्मा गांधी चौक स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर सभी से मुखातिब होते हुए उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल के समय जब सारी व्यवस्था चरमरा गई थी तब इंसानियत की रक्षा हेतु मानवता का मानवधर्म निर्वहन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नीव के पत्थर के रूप में ये कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी जो अतुलनीय है उनके इस परियों को मैं नमन करता हूं साथ ही प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि कर्मचारी संघ के महती आवश्यकता को देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अवरोध व व्यवस्था चरमरा कर वेंटीलेटर पर चली गई है उसे पुनः बहाल किया जाए श्री शर्मा के साथ धरना प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल जनों में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ के उपरांत अध्यक्ष एस.आर. टंडन, जिलाध्यक्ष संजय जी, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, मदन यदु ,द्वारिका प्रसाद साहू, मनोज वाधवानी, प्रमोद जीतकर ,गुरुशरण साहू, सहित अनेक लोग रहे।