जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत की मांग को लेकर पालकों ने भाठागांव स्कूल में ताला जड़ किया प्रदर्शन
शिक्षा अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद पालकों ने किया प्रदर्शन समाप्त
धमतरी। एक ओर जहां पूरे प्रदेश भर में आज शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भाठागांव स्कूल में पालको ने अव्यवस्था से परेशान होकर प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार भाठागांव प्राथमिक शाला में भी आज अन्य स्कूलों की तरह बच्चों को स्वागत सम्मान कर शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाना था लेकिन पालकों ने शाला में ताला जड़कर प्रदर्शन किया। पालकों का कहना है कि स्कूल भवन जर्जर हो चुका है।
पूर्व में कई बार स्कूल भवन की मरम्मत व निर्माण की मांग की गई है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे बच्चो पर खतरा मंडरा रहा है। छत से आये दिन प्लास्टर गिरते रहता है। पूर्व में भी हादसे हो चुके है। स्कूल में करीब 100 बच्चे अध्ययनरत है। बाउजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा। जैसे ही प्रदर्शन की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को मिली वे मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाईश व आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। शिक्षा विभाग द्वारा लिखित में जल्द ही स्कूल मरम्मत का आश्वासन देने के बाद ही पालक माने।