छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां हुई समाप्त, स्कूलो में लौटी रौनक, उत्साह के साथ बच्चें पहुंचे स्कूल
कलेक्टर, एसपी, सीईओ, डीएफओ, डीईओ सहित अन्य अधिकारी हुए विभिन्न स्कूलो के शाला प्रवेशोत्सव में शामिल
धमतरी। आज से प्रदेश भर के शासकीय व निजी स्कूलों की शुरुआत हुई। पहले दिन शाला पहुंचने पर बच्चों को स्वागत सम्मान कर शाला प्रवेश कराया। आज जिले के सभी 1490 शासकीय स्कूल खुलें। जहां बच्चों को नि:शुल्क गणवेश एवं पाठय पुस्तक वितरण किया गया।
इस गर्मी के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को 25 जून तक बढ़ाया गया था इसलिए आज से नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत हुई। जिले में संचालित 877 प्राथमिक शाला, 445 माध्यमिक शाला, 57 हाईस्कूल एवं 111 हायर सेकेण्ड्री स्कूल सहित कुल 1490 स्कूल बुधवार से खुलें। आज स्कूलों में फिस से रौनक लौटी।
नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव के तहत तिलक लगाकर, स्वागत कर एवं मुंह मीठा कराया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिक एवं मिडिल के बच्चों को नि:शुल्क गणवेश एवं पाठय पुस्तक भी प्रदान किया गया। साथ ही हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को भी नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।
बता दे कि जिले में शाला प्रवेशोत्सव को धूमधाम से मनाने व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। जिले के वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि विभिन्न स्कूलो में पहुंचे व बच्चों को शाला प्रवेश कराकर उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर नम्रता गांधी ग्राम कंडेल के स्कूल पहुंची और नवप्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेश कराकर बधाई दी।
एसपी मगरलोड के ग्राम भेंड्ररी स्कूल पहुंचे जहां उन्होने बच्चों को तिलक लगाकर, स्वागत कर शाला प्रवेश कराया। इस दौरान उन्होने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने भखारा, डीएसपी श्री कृष्ण जाधव सलोनी, जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलो में पहुंचे। शिवसिंह कन्या आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में भी प्रवेशोत्सव मनाया गया।
जहां अतिथि के रुप में स्कूल की प्राचार्या बी मैथ्यु, डीएसपी नेहा पवार, निगम एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर उपस्थित रहे। इसी प्रकार निजी स्कूलो में भी शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। ज्ञान अमृत स्कूल में वार्ड की मातृशक्तियों द्वारा सरस्वती पूजन कर बच्चो को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराया गया।