सिहावा चौक के जटिल पाईप लाईन लीकेज में हुआ सुधार, थमी पानी की बर्बादी
महापौर, आयुक्त एवं जल विभाग अध्यक्ष के निर्देश पर हुआ सुधार कार्य पूर्ण, अध्यक्ष हाशमी ने किया निरीक्षण
धमतरी । शहर का मुख्य मार्ग में सिहावा चौक डागा धर्मशाला संजय पेंटर के सामने जटिल पाईप लाईन लीकेज था जिससे भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह रहा था। शुक्रवार को जल विभाग के जाबांज कर्मचारियों के द्वारा सुधार कार्य किया गया जिसका निरीक्षण करने उक्त स्थल नगर पालिक निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी पहुंचे। कर्मचारियों द्वारा पाईप लाईन सुधार कार्य पूर्ण करके व्यर्थ बह रहे पानी की बर्बादी को रोका गया जिससे इस मार्ग में आने जाने वालों को भी राहत मिला।इस कार्य में सुबह से नगर निगम की टीम लगी थी जल विभाग के सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, पहलाद मंडावी,रौशन जांगड़े,तीजू ,लोकेश, ओमप्रकाश, महादेव,जेसीबी चालक मोहम्मद मोबीन, रामनरायण, ट्रेक्टर चालक परस राम आदि कर्मचारी की कार्यकुशलता का परिणाम है दोपहर तक सुधार कार्य पूर्ण हुआ। जिसमे यातायात पुलिस का भी सहयोग प्राप्त हुआ।इस कार्य के लिए नगर पालिक निगम की टीम और यातायात पुलिस विभाग बधाई के पात्र हैं।