चुनावी इलेक्टॉरल बांड मामले को लेकर कांग्रेस ने एसबीआई के सामने किया प्रदर्शन
भारतीय स्टेट बैंक पर मोदी सरकार के दबाव में काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप
धमतरी। चुनावी इलेक्टॉरल बांड मामले को लेकर कांग्रेस ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनावी इलेक्टॉरल बांड के जरिए राजनीतिक दलों को मिलने वाले चुनावी चंदे की जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर एसबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांगा गया है। कांग्रेसियों ने एसबीआई के ऊपर मोदी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि मोदी सरकार के इशारे पर एसबीआई के अधिकारी जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांग रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएं। आगे कहा कि 2017 में चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा लाने की योजना काले धन को सफेद करने और बीजेपी को मदद पहुंचाने की योजना थी। विधायक ओंकार साहू ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 6 मार्च तक चुनावी बांड की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपने और फिर उससे जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया तो एसबीआई जून तक का समय मांगने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। उन्होंने कहा कि आज की तकनीक और कंप्यूटर को यह पता लगाने में केवल दो मिनट लगते हैं कि इस अवधि के दौरान चुनावी बांड किसने खरीदा और किस पार्टी को दान दिया गया। चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी के अपने उद्योगपति मित्रों के साथ नापाक रिश्ते उजागर न हो जाएं, इसलिए केंद्र सरकार भारतीय स्टेट बैंक को मोहरा बनाकर काले धन के स्रोत की जानकारी देने से बचना चाहती है और एसबीआई को मोहरा बनाया गया है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय लेने का अनुरोध करने के पीछे मंशा यह है कि लोकसभा चुनाव तक जनता को पता न चले कि बीजेपी ने किन-किन कंपनियों से चंदा लिया है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, युकां विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, जिला महामंत्री योगेश लाल, जिला सचिव विक्रांत पवार, पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, केन्द्र कुमार पेनदरिया, सूरज गहरवार, कमलेश सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, युवराज शर्मा, होमेश्वर साहू, रमेश देवांगन, उदित नारायण साहू, ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे, जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, जनपद सभापति डॉ. गिरीश साहू, चन्द्रहास साहू, तोषण साहू, तारिक रजा कादरी, वतांजली गोस्वामी, विशु देवांगन, श्रवण साहू आदि उप?स्थित थे।