धमतरी विधायक ओंकार साहू ग्राम डाही में त्रि – दिवसीय छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत सम्मेलन का किया – शुभारंभ
धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डाही में नवदुर्गा आदर्श नवयुवा गुलमत बालसमाज व समस्त ग्राम वासियों की तत्वाधान में कंवार नवरात्री के पवन पर्व पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना व त्रि दिवसीय छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत कार्यक्रम आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ धमतरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ओंकार साहू ने माँ दुर्गा कि पूजन पश्चात किया अतिथि उद्बोधन में धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा छत्तीसगढ़ी नाचा छत्तीसगढ़ी बोली में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है। नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्घ कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी, अपने भावपक्ष व नाचा के जरिये हमारे मानव समाज में निहित नारी परीक्षा, गरीबो का शोषण, विभिन्न बुराइयों के प्रति लडाई के लिए, युवाओ को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते है। उन्होंने कहा नाचा सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी संस्कृति के साथ – साथ समाज में विभिन्न बुराइयों के ऊपर कटाक्ष करने का माध्यम है।उन्होंने कहा नाचा गम्मत धरोहर को सहेजने के लिए, हमारी आने वाली पीढी तक पहुंचाने के लिए हमारे युवा वर्ग आज परस्पर सामने आकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं, जो निश्चित ही हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार, गोविन्द साहू सभापति जिला पंचायत, राजा देवांगन जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, बसंत मरकाम सरपंच डाही , दया राम साहू पूर्व जनपद सदस्य,ढालेश्वर देवांगन उपसरपंच डाही, परस राम ठाकुर सेक्टर अध्यक्ष, मुकेश ध्रुव सरपंच हंकरा, राजू साहू विधायक प्रतिनिधि, धरम मरकाम पूर्व सरपंच, परसमणि साहू, हिमांशु साहू,तमेश्वर सिन्हा, खिलेन्द्र सिन्हा, कोमल ठाकुर, रामकुमार पटेल, प्रकाश ध्रुव, बिशेसर विश्वकर्मा, लेखराम सिन्हा, प्रकाश साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्राम वासी उपस्थित रहे |