जल की महत्ता के प्रतिपादन के सार्थक प्रयास का निगम जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
मोटवानी ने कहा,कलेक्टर मैम ने नारीशक्ति के सृजनात्मक उर्जा का मनवाया लोहा
*पानी बचाने जल जगार की चिंगारी भविष्य में बनेगी दहकती हुई जन अंगार -: विजय मोटवानी*
*जल संकट से बचाव के संकल्प का प्रभावशाली विकल्प देगा गंगरेल बांध का जगार महोत्सव -: राजेंद्र शर्मा*
*धमतरी-* जल जगार महोत्सव का स्वागत करते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा निगम के संवेदनशील पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि गंगरेल बांध के वास्तविक स्वरूप को अब राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित हो रहा है श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि समाज के सामने जल संकट जो चुनौती उत्पन्न कर रहा है उसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण जल जगार का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम की छोटी सी चिंगारी आने वाले समय में दहकती हुई अंगार के रूप में संपूर्ण राष्ट्र ही नहीं बल्कि विश्व समुदाय का पद प्रदर्शन करेगी वही राजेंद्र शर्मा द्वारा शासन प्रशासन के इस सार्थक प्रयास को पानी के लिए होने वाले संभावित तृतीय विश्व युद्ध की विभीषिका से बचने के लिए एक संकल्प के साथ दो दिन के जल जगार महोत्सव को सबसे सार्थक विकल्प के रूप में प्रस्तुत होने वाला सराहनीय कदम कहा है।