शिव पुराण श्रवण खोलती है समृद्धि व मोक्ष का द्वार – पं. हरिशरण वैष्णव
व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कथावाचक का किया सम्मान
धमतरी । सावन माह में इतवारी बाजार स्थित बुढेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर पिछले 24 वर्षों से शिव पुराण की कथा का श्रवण कराने वाले पंडित हरिशरण वैष्णव महाराज द्वारा इस वर्ष भी भगवान शंकर तथा माता पार्वती की कथा सुनाते हुए कहा कि 19 वर्षों के बाद ऐसा संयोग आया है कि सावन के अधिक मास में कथा का श्रवण करना मानव जीवन में समृद्धि तथा मोक्ष का द्वार खोलती है उन्होंने आगे बताया कि भगवान शंकर व माता पार्वती का विवाह सृष्टि के सृजन का स्वरूप है शिव पुराण एक ऐसा शाश्वत ग्रंथ है जिसमें मानव जीवन के सारे समस्याओं का समाधान बहुत ही सरल रूप से दिया गया है।
कथा स्थल पर व्यास पीठ से आशीर्वाद लेने के लिए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा युवा नेता कुलेश सोनी पहुंच कर शहर को धर्म में तथा आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने के लिए शिव पुराण कथा वाचक पंडित हरि शरण वैष्णव महाराज का शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए आभार माना। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थितजनों में बोल बम कांवरिया संघ के दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, सुनील सोनी ,बंटी कत्रे, दुष्यंत, दिनेश्वर यादव, देव भूटान राधेश्याम त्रिदेव, प्रकाश गुप्ता, पद्म नायक ,लखन सिंह ,सुरेंद्र गुप्ता, योगेश फुटान ,तीरथ, महावीर ,बनवारी ,रमेश, संजू राजपूत,मोहन लोहार सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।