पीजी कॉलेज कुरुद की रासेयो इकाई का विशेष शिविर संयुक्त रुप से ग्राम कोकड़ी में जारी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । संत गुरु घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरुद की रासेयो इकाई का विशेष शिविर संयुक्त रुप से ग्राम कोकड़ी में जारी है। द्वितीय दिवस प्रात: काल उठकर स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी किया एवं नारें लगाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता, बेटी शिक्षा, नशामुक्ति, और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात् परियोजना कार्य के अंतर्गत गाँव के मुख्य चौक-चौराहों तथा गलियों की सफाई की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जो कि कौशल विकास विषय पर केंद्रित रहा, जिसके आमंत्रित वक्ता डॉ. विद्यासागर चौहान एवं वीरेंद्र साहू प्रशिक्षक प्रथम अरोरा कौशल विकास केन्द्र राखी थें। डॉ. चौहान ने कहा कि भारत के पास एक बड़ी समस्या अनप्रोडक्टिव पॉपुलेशन की है, कौशल विकास इसी अनप्रोडक्टिव पॉपुलेशन को प्रोडक्टिव पॉपुलेशन में बदलने का सशक्त माध्यम है। कौशल विकास के द्वारा ही हम विकसित भारत के सपने को साकार कर सकतें हैं। उन्होंने कौशल विकास के माध्यम से आजीविका अर्जन करने एवं जीवन स्तर मे सुधार लाने की बात कही। रेवेंद्र साहू ने आजीविका के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। रासेयो इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार ने शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर भी जोर देने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी रेणु पाटले सहित ग्राम कोकड़ी के स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।