कुरूद मंडी क्षेत्र में होगा लाखो के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
मुलचंद सिन्हा
कुरुद। कृषि उपज मंडी कुरूद क्षेत्र में आने वाले विभिन्न गांव में लाखो के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा। मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने बताया कि कुरूद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शेड निर्माण कार्य और किसान कुटीर कक्ष के साथ साथ अन्य कई मदो से सीसी रोड, अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन जीजामगाँव, मड़ेली, कचना, कुम्हारी भेंडसर, लोहारपथरा में प्रदेश कांग्रेस सचिव तारिणी चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा मुकेश कोसरे की उपस्थिति में होगा। गुरुवार को 6 ग्राम पंचायतों में भूमिपूजन होना है जिनमें जीजामगांव में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 16.49 लाख रुपये के निर्माण कार्य, ग्राम मड़ेली में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 16.49 लाख रुपये, ग्राम कचना में किसान कुटीर निर्माण कार्य लागत राशि 11 लाख रुपये एवं शेड निर्माण कार्य लागत राशि 11 लाख रुपये, ग्राम कुम्हारी में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 11 लाख रुपये, ग्राम भेंड़सर में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 11 लाख रुपये, ग्राम लोहारपथरा में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 11 लाख रुपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा।