Uncategorized
जिला अध्यक्ष घनाराम साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ किसान यूनियन ने किसानो की मांगो के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ किसान यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर किसानों के विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग की. छत्तीसगढ़ किसान यूनियन जिला अध्यक्ष घनाराम साहू के नेतृत्व में मांग की गई कि सोसाइटी में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाई जाए और बाकी बचे किसानों का टोकन शीघ्र काटा जाये, धान खरीदी की राशि 3100 रुपए प्रति क्विंटल की राशि किसानों को एक मुस्त दी जाये, सोसाइटियों में जाम की अवयवस्था को देखते हुए धान उठाव तत्काल की जाए, राइस मिलों के लंबित भुगतान को शीघ्र देने व कस्टम मिलिंग की अनुबंध की संगतियों को तत्काल दूर किए जाये,किसानो की 2023-24 की धान खरीदी की बाकी बचे किश्त को दिया जाये.