नगर पंचायत कुरूद नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने विभिन्न स्थानो पर किया ध्वजारोहण
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. कुरूद नगर मे आज़ादी के महान पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, जिला योजना समिति सदस्य धमतरी ने अपने गृह वार्ड क्रमांक 5 बजरंग चौक, श्रीराम मंदिर चौक, ध्वजारोहन किया। वहीं बस स्टैण्ड मे युनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पिछले 13 वर्षों मे लगातार 25 वां बार तिरंगा ध्वज फहराकर कुरूद के संघ संगठन का नये परंपरा और विश्वास क़ायम कर आटो युनियन के मित्रों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। मौक़े को यादगार बनाने के लिए नगर में तिरंगे झंडे के साथ आटो रैली निकाली गई।
प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष न.प. द्वारा पौधेरोपण कर मिडिया के समस्त सदस्यों को बधाई दिये। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 मंगलपांडे चौक मे पार्षद तुमेशवरी ध्रुव ने झंडा रोहन किया, नगर पंचायत मे सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने वार्ड 8 पुराने बस स्टैंड मे ध्वज फहराया और विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने विवेकानंद स्टेडियम एवं डबरापारा मे ध्वजारोहन किया। पूर्व पार्षद मिथलेश बैस ने न.प. आदेशानुसार मंनीकंचन केन्द्र कुरूद मे ध्वज फहराया।