कोलियारी, दोनर, खरेंगा मार्ग की स्वीकृति व विकास कार्यो के सौगात के लिए विपिन साहू ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
धमतरी। कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की स्वीकृति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रदान की गई है साथ ही जिले के विकास के लिए अरबो की सौगात मुख्यमंत्री ने दी। इसके लिए दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भरोसे की भूपेश सरकार सेवा जतन सरोकार
कुपोषण दर में कमी लाने सरकार ने निर्णायक जंग की घोषणा की थी जिसका परिणाम प्रशंसीय नजऱ आ रहा हैं प्रदेश में 2.65 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं, 1.65 लाख से अधिक महिलाएं एनिमिया मुक्त की राह में हैं महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बिहान, बीसी सखी, गौठान, रीपा आदि से 34 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा हैं, बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव में गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण कर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं मितानिनों को पहली बार राज्य मद से 2200 रुपए प्रति माह देने की घोषणा, इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि कर 50000 रुपए दिया जा रहा हैं।