युवा जितना सशक्त होगा देश उतना मजबूत होगा- रामू रोहरा
विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री
जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग कला मंच रूद्री एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा थे। इस अवसर श्री रोहरा ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए है।आज का युवा जितना सशक्त होगा देश उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की विष्णुदेव साय सरकार युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ लेकर युवा जिला, प्रदेश,देश व अंतरराष्ट्रिय स्तर पर भारत का नाम रौशन करे। श्री रोहरा ने आगे कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि युवा बढेगा तो देश बढेगा। केंद्र में मोदी जी के आने के बाद विशेषकर युवाओं के कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। 2014 के पहले देश में ओलम्पिक जैसे खेलों में पदक के लिए तरसना पड़ता था लेकिन मोदी जी के नेतृत्व के बाद अब पदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। आज का युवा उत्सव युवाओं के बौध्दिक स्तर को मजबूत बनाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि पूरे सामर्थ्य के साथ अपना प्रदर्शन कर धमतरी जिले का नाम रौशन करे।