नये वर्ष का जश्न शुरु, गंगरेल सहित अन्य पर्यटन स्थलो में उमड़ी भीड़
धमतरी । आज साल 2024 को आखिरी दिन है। आज से ही लोग नया वर्ष की आगमन की तैयारी में जुट गए है। नववर्ष का खुशियों के साथ वेलकम करने लोग पिकनिक मनाने व पर्यटन स्थलो पर एंजाय करने पहुंचने लगे। गंगरेल बांध प्रदेश का ख्याति प्राप्त बांध है। इस पर्यटन स्थल में हजारों की भीड़ उमड़ती है। आज भी नववर्ष का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग गंगरेल बांध पहुंचे जहां मां अंगारमोती के दर्शन करने के साथ ही बांध क्षेत्र के खुबसूरत वादियों के बीच खुशियों के पल बिताए। पर्यटकों में वाटर एक्टिविटी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अतिरिक्त गंगरेल के शासकीय व निजी रिसार्टो में बुकिंग फूल रही।
गंगरेल के अतिरिक्त लोग सिहावा श्रृंगि ऋषि पहाड़, माडमसिल्ली, सोंढुर, दुधावा, नरहरा सहित अन्य पर्यटन स्थलो में पहुंचे। कल उक्त स्थलो में और भी ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। पुलिस द्वारा भी नये वर्ष पर गंगरेल में उमडऩे वाली भीड़ को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।