अवैध शराब विक्रेताओं की अब खैर नहीं, ग्राम अछोटा की महिलाओं ने मोर्चा खोला- मोनिका देवांगन
धमतरी । विदित हो कि गांव में लगातार अवैध शराब बिक्री के कारण बढ़ रहे नशाखोरी एवं छोटे-छोटे बच्चे और युवा वर्ग में बढ़ते अपराध की घटनाओं से परेशान होकर ग्राम अछोटा की महिलाएं अब अवैध शराब बिक्री के खिलाफ गांव में मोर्चा खोल दिया है अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस में कार्यवाही के साथ-साथ ग्राम स्तर में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस विषय को लेकर के पहले ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर नामजद आवेदन एएसपी मधुलिका सिंह को प्रस्तुत कर दी गई है। मोनिका देवांगन ने कहा कि अब प्रतिदिन लगातार महिलाएं गांव में अवैध शराब बिक्री को रोक लगाने गली कूचे में घूम घूम कर मुहिम छेड़ दी हैं। पर अवैध शराब बिक्रि के खिलाफ पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रही है। जिससे अनैतिक कार्य करने वालों के हौसले बुलंद हैं। इसके विपरित महिलाएं भी अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने कमर कस ली है और इस मुहिम में गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हैं। जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी मोनिका देवांगन पुष्पा ढीमर सरोज यादव रामेश्वरी ढीमर मीना ध्रुव संतोषी ढीमर कीर्ति ध्रुव निर्मली ध्रुव राही यादव डोमेश्वरी विश्वकर्मा त्रिवेणी विश्वकर्मा उर्वशी ध्रुव ज्योति निषाद अमेरिका ध्रुव केसरी ध्रुव जया ढीमर सरला ध्रुव पुष्पा ध्रुव सरिता सोनी झामीन देवांगन कल्याणी ध्रुव पुर्णिमा देवांगन राधा यादव सरोज यादव उत्तरा ध्रुव सुनीति ध्रुव निर्मला ध्रुव कुंती ध्रुव फुलमत ध्रुव कौशल्या ध्रुव शांति यादव सुनीता यादव कुंती निषाद सुखियारिन ध्रुव सहित महिलाएं शामिल है।