प्रदेश युवा देवांगन कल्याण समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने महापौर से की मुलाकात
धमतरी। प्रदेश युवा देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त पदाधिकारी निगम के महापौर विजय देवांगन से सौजन्य मुलाकात किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, संगठन उपाध्यक्ष रवि देवांगन, प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोहर देवांगन, प्रदेश महिला अध्यक्ष किरण देवांगन की अनुशंसा में धमतरी जिले से प्रदेश युवा संगठन में जिले से सक्रिय युवा को जगह दिया गया जिसमे कोषाध्यक्ष के लिए रामपुर वार्ड धमतरी से भगतराज देवांगन, उपाध्यक्ष पद पर अछोटा से अनीश देवांगन उपसरपंच, भोथली मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश देवांगन को प्रदेश युवा सह सचिव, संरक्षक डॉ. जयलाल देवांगन, प्रवक्ता सुपेला निवासी गौतम देवांगन, मीडिया प्रभारी देवेंद्र देवांगन कोष्टापारा धमतरी और राजा देवांगन रामपुर वार्ड धमतरी को जगह दिया गया। विशेष कार्यकारणी पद पर प्रवीण देवांगन पोटियाडीह एवं रूपचंद देवांगन चारभाटा वाले को नियुक्त किया। प्रदेश महिला संगठन में हटकेशर धमतरी निवासी वीना देवांगन को उपाध्यक्ष, कुरूद से पालेश्वरी निक्की देवांगन को मीडिया प्रभारी बनाये गया। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूरे प्रदेश के देवांगन समाज का अगर कही नाम है तो वो धमतरी जिले का सर्वप्रथम संगठन की मजबूती के नाम से जाना जाता है। आज युवा महिला टीम में जिस जिस को स्थान मिला है, उसे पूरे तन मन से प्रदेश और जिले के लिए निस्वार्थ रूप से काम करना है।