Uncategorized
जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा
धमतरी। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान रूद्री में किया गया।इस खेल आयोजन में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आयोजित इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं दिखाने का अवसर मिलता है। इससे उनके आत्मविश्वास में भी बढोत्तरी होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आज इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मैं बधाई देता हूँ।साथ ही सभी प्रतिभागियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।उन्होंने इस आयोजन हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।