Uncategorized
मकई चौक गार्डन परिसर के पास कर रहा था अवैध रूप शराब बिक्री,आरोपी गिरप्तार
आरोपी से 42 पौवा देशी प्लेन,मशाला शराब कीमती 4340 रुपये जप्त
मकई चौक मकई गार्डन परिसर में छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे के पास से 42 पौवा देशी प्लेन एवं मशाला शराब प्रत्येक में 180 MLभरी हुई कीमती 4340 रूपये बिक्री रकम 3130 रूपये जुमला 7470 रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। )आरोपी का नाम छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे 36 वर्ष गौरव चौक मकेश्वर वार्ड धमतरी है.उक्त कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली धमतरी प्रआर. रवि जगने,हरीश साहू,आरक्षक गिरिश मिश्रा, महेंद्र सिन्हा,भागवत खांडेकर,महिला आर. प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।