सदर बाजार क्षेत्र हुआ भगवामय, भगवा तोरण, पताके लाईटो से हुआ राममय
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की सदर बाजार व जैन समाज में बिखर रही खुशियां
धमतरी । अयोध्या में 500 सालो से अधिक के इंतजार के पश्चात भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है जिसमें प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर को महामहोत्सव के रुप में देश भर में मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर को सदर बाजार के व्यवसायियों व जैन समाज द्वारा धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इसके लिए सदर बाजार को भगवा रंग से सराबोर किया गया है। भगवा रंग के तोरण पताके लगाए गए है। घरो, दुकानो में भगवा रंग के एलईडी लाईटे लगवाकर पूरे मार्ग को भगवा किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य पुष्प लाईटे लगाकर भगवान श्रीराम का फ्लैक्स, पोस्टर लगाए गए है। दिवालो में जय श्रीराम के नारे व श्रीराम की आकृति अंकित की गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सदर बाजार क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशियां बिखर रही है। बता दे कि सदर क्षेत्र के निवासी व व्यवसायी स्वमेव से भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां की जा रही है। सदर क्षेत्र की सुन्दरता व भव्यता की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सदर के भगवा स्वरुप को प्रसारित किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को महामहोत्सव के रुप में मनाने विजय गोलछा, प्रकाश पारख, डा. एनपी गुप्ता, वार्ड पार्षद नीलु डागा, प्रकाश लुंकड़, डा. सुनील जैन, डा. अनिल जैन, तेजकुमार कोचर, मूंलचंद लुनिया, भागेश बैद, अभय बरडिय़ा ललित पारख, धनराज लुनिया, राजु बच्छावत, रानू डागा, आकाश गोलछा, निलेश लुनिया, पिंटु डागा, विनय पारख, हेमराज छाजेड़, स्वरुप कोटरिया, प्रवीण साखलेचा, हिरु बच्छावत, गौतम कोटरिया, सतीश बैद, विजय बैद, विजय दुग्गड़, इन्द्रेश सराफ, हर्ष कोचर, पप्पू बरमेड़ा, शेखर बैद, राजु सुखवानी, रवि सुखवानी, सागर गलई, कालू लुनिया, विपुल राखेचा, शिखर राखेचा, मयूर गोलछा, धनराज दुग्गड़, आशीष बरडिय़ा, अनमोल जैन, बसंत वाही, महावीर यादव, गोरेलाल साहू सहित सदर क्षेत्र के सभी महिलाएं पुरुष व बच्चे जुटे हुए है।
जैन समाज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर होंगे विविध कार्यक्रम
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा ने बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उक्त अवसर पर धमतरी श्री संघ द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित है। जिसके तहत 21 को मेंहदी सांझा रखा गया है जिसके तहत फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता 6वर्ष से 12 वर्ष के बच्चो के लिए आयोजित होगी। उक्त कार्यक्रम शाम 7 बजे धनकेसरी मंगल भवन में सम्पन्न होगा। 22 को डीपीएस स्कूल इतवारी बाजार के पास दोपहर 12:40 बजे से राम भक्तों के लिए भव्य भंडारा होगा। इसके पश्चात शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से धनकेसरी मंगल भवन के लिए निकाली जाएगी। शाम 6:00बजे महाआरती, 7 बजे प्रभु श्री राम भक्ति, 8: 30 बजे से पुरस्कार वितरण होगा। विजय गोलछा ने समाजजनों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी के शुभ अवसर पर सभी घर के बाहर सफेद बैग्राउंड में भगवा रंग से रंगोली अवश्य बनाए। सभी कार्यक्रम धनकेसरी मंगल में संपन्न होंगे। शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र और महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर शामिल होगी।
जैन युवा शक्ति द्वारा 21 को होगा मेहंदी राम नाम का कार्यक्रम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर विजय गोलछा कचहरी चौक के निवास के सामने जैन युवा शक्ति द्वारा 21 जनवरी रविवार शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक सभी राम भक्तो के लिए मेहंदी राम नाम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत कोई भी राम भक्त नि:शुल्क स्थल पर आकर अपने हाथो में रामनाम, राम की आकृति, मंदिर का आकृति आदि महंदी बना सकते है। उक्त कार्यक्रम के विशेष सहयोगी दीपक जैन है।