गुणवत्ता विहिन एल.ई.डी.लाईट सप्लाई से शहर की विद्युत व्यवस्था चरमराई – नरेन्द्र रोहरा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाइट लगाने की अनुबंध समयावधि 1 माह का घोर उल्लंघन कर आज़ 6 माह में भी नहीं किये कार्य पूरे, शर्तों-नियमों का उल्लंघन
निगम के 22 वार्डों में 39लाख रूपए की लागत से लगे 400 खंभो से 230 लाइट उतारा गया
धमतरी। निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहर के 22 वार्डों में एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रदाय कर लगाने का ठेका 39 लाख 1 हजार 670 रुपया मे श्री महालक्ष्मी मार्केटिंग ठेकेदार जगदलपुर को कार्यादेश क्रमांक 7298 दिनांक 12 मई को दिया गया था तथा कार्य पूर्णता की समयावधि एक माह निर्धारित करते हुए नगर निगम द्वारा अनुबंध में यह शर्तों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि उक्त कार्य का प्राक्कलंन मापदंड /गुणवत्ता एवं स्पेसिफिकेशन के विपरीत यदि सामग्रियों को पाया जाता है तो यह कार्य स्वीकार्य होगा इसके बाद से उक्त शर्तों एवं आधीरोपित नियमों का उल्लंघन करते हुए पहले तो एक माह में लगाने के समयावधि का पालन न कर आज तक कार्य को पूरा नहीं किया गया है उसके बाद निगम क्षेत्र के खम्बो में लगाए गए एलईडी स्ट्रीट लाइटों का कुछ दिनों में बंद होना प्रारंभ हो गया वर्तमान में आधे से अधिक लाइट बंद है इसके संबंध में संबंधित ठेकेदार को पहली नोटिस क्र.9372दिनांक 20/09/2023 को देकर लाइटों को बदलने के लिए आदेशित किया गया था जिसके कारण भरी दीपावली में शहर में जनप्रतिनिधियों को आम जनमानस के कोप भाजन का शिकार भी होना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार ने स्वेच्छाचारिता एवं निष्क्रियता पूर्ण व्यवहार निगम के साथ करते रहा उसके बाद निगम के विपक्षी जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर वहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को शिकायत किए जाने के पश्चात दूसरा नोटिस 15 जनवरी को देते हुए 7 दिन के अंदर लाईटों को बदलने का आदेश दिया गया है जिसका भी कोई पालन नहीं किया जा रहा है जबकि नोटिस में स्पष्ट उल्लेख है कि नगर निगम के वार्ड वासियों एवं जनप्रतिनिधियों में उक्त एलइडी लाइट को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है निगम के जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की माने तो 400 नग एलईडी लाइट लगाए गए खम्बो में से 230 नग अभी तक उतर चुके हैं जिससे अनेक वार्डों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है नरेन्द्र रोहरा ने बताया कि कहा तो यह भी जा रहा है कि उक्त लाइटों को बाजार दर से दोगुनी मूल्य पर खरीदा गया है जो भी निगम के आर्थिक हित के साथ खिलवाड़ है दबे स्वर में मोटी रकम कमीशन खोरी के रूप में लेने का भी आरोप लग रहा है।
24 लाख की हो रिकवरी, अन्यथा नगरीय प्रशासन मंत्री को कराएंगे अवगत-: नरेंद्र रोहरा
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि स्वच्छता विभाग के कचरा घोटाले के बाद निगम के विद्युत एलइडी स्ट्रीट लाइट घोटाला से हम सबको जनता के सामने शर्मिंदगी महसूस हो रही है निगम के जिम्मेदार अधिकारी से हम मांग करते हैं कि अविलंब सभी स्ट्रीट लाइटों की वापसी कर 24 लाख का भुगतान जो दिया गया है उसे रिकवरी किया जाए अन्यथा इस मुद्दे को लेकर हम विपक्ष के सभी पार्षद गण विभागीय मंत्री से मिलकर निगम की कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे। पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार पे भ्रष्टाचार शहर वासियों के लिए असहनीय एवं पीड़ादायक है जिसके लिए लोकतांत्रिक पद्धति से आम जनमानस को लेकर शहर को न्याय दिलाने हर लड़ाई लड़ी जाएगी।